राजस्थान में नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम, अटके सैकड़ों वाहन

किसान अब आंदोलन पर उतर आया है। अब तक गांवों में अपना विरोध दर्ज करवा रहे किसान अब सड़कों पर उतर आएं हैं। चौमूं टोल के टाटियावास के पास किसानों में जमावड़ा लगा लिया है। ऐसे में सीकर हाईवे जाम हो गया है। जाम के चलते वाहन अटक गए हैं।

राजस्थान में नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम, अटके सैकड़ों वाहनदरअसल आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने दो दिन पूर्व ही किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम सहित पेमाराम व 80 से ज्यादा किसान नेताओं को जेल में डाल दिया है।

मांग पर उड़े हुए हैं किसान
बावजूद इसके किसान रुक नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे और उग्र हो सकता है। गौरतलब है कि किसान पूर्ण कर्ज माफी और राजस्थान सरकार के साथ पूर्व में हुए लिखित समझौते की मांग को पूर्ण करने पर अड़े हुए हैं।

किसानों ने अपनी इन मांगों को लेकर आंदोलन चला रखा है। अब इस आंदोलन में राजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा और विधायक हनुमान बेनीवाल भी किसानों के साथ आ गए हैं।
 

Back to top button