Hero का नया स्कूटर Destini 125 भारत में लॉन्च, कीमत 55 हजार से कम

दिवाली से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने नए स्कूटर Destini 125 को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने कदम 125cc स्कूटर सेगमेंट में रखे हैं. इस नए सक्टूर के बेस LX ट्रिम की कीमत 54,650 रुपये और टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Destini 125 को सबसे पहले इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान Duet 125 के तौर पर पेश किया गया था. इसे फैमिली स्कूटर के रूप में पेश किया गया है और इसकी स्टाइलिंग Duet 110 के जैसी रखी गई है. हीरो की ओर से जल्द ही बाजार में Maestro Edge 125 को भी उतारे जाने की उम्मीद है, जिसे Destini 125 के ऊपर जगह दी जाएगी.

Destini 125 भारत में पहला स्कूटर है जिसमें स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (Hero i3S) दिया गया है. इस 125CC स्कूटर में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटरनल फ्यूल फीलर कैप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर और एक पास लाइट स्विच दिया गया है. साथ ही यहां मोबाइल चार्जर का भी विकल्प ग्राहकों को मिलेगा.

इस नए स्कूटर के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 125cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.7hp का पावर और 10.2Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्रंट और रियर में 10-इंच अलॉय व्हील्स मौजूद हैं, जिसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं.

Destini 125 सेल में मौजूद एकमात्र 125cc स्कूटर है जिसमें डिस्क ब्रेक को विकल्प के तौर पर भी नहीं दिया गया है. हीरो के इस नए स्कूटर का मुकाबला भारत में Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 से रहेगा.

Back to top button