ये है भारत के कुछ अनोखे रेस्टोरेंट, यहाँ के कारनामे देख आप रह जाएगे सन्न

आजकल जितनी रफ़्तार से तकनीके बढ़ रही है उतनी ही रफ्तार से लोग भी अपने कामो में नई नई चीज़े ला रहे है जिससे की उनके कस्टमर्स उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो. बात करे रेस्टोरेंट की तो अपने देखा होगा की लोग अपने रेस्टोरेंट को बेहतर और आकर्षित बनाने के लिए न जाने क्या क्या करते रहते है. रेस्टोरेंट एक ऐसी जगह होती है जहा हम अपना लगभग 1 घनता तो बिताते है. इसलिए यह पर अच्छी सर्विस और एनवायरनमेंट बहुत माये रखता है. इसके साथ ही मायने रखता रेस्टोरेंट की थीम. आजकल लोग अपना रेस्टोरेंट खोलने से पहले एक न एक थीम जरूर ध्यान में रखते है. लेकिन कभी कभी कुछ रेस्टोरेंट की थीम ऐसी देखने को मिलती है जो हमे काफी अजीब लगती है. आज हम आपको बतायेंगे हमारे देश भारत के ही कुछ अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में

नेचर्स टॉयलेट कैफे, अहमदाबादः

किसी रेस्टोरेंट के नाम में ही टॉयलेट शब्द आ जाये तो आप समझ सकते है की यह आपको किस तरह की थीम देखने को मिलेगी. दुनियाभर में वैसे तो इस थीम के कई रेस्टोरेंट है लेकिन भारत में इस थीम पर बना ये पहला रेस्टोरेंट है. आपको बता दे की इस रेस्टोरेंट को जयेश पटेल ने बनाया है. यहा कस्टमर्स के बैठने के लिए टॉयलेट सीट्स लगाई गयी है. लोग इसे टॉयलेट गार्डन भी कहते है.

 

Back to top button