हेमकुंड मार्ग पर जमी है कई फीट बर्फ, सेना के जवान हुए रवाना

जोशीमठ चमोली: पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर के 25 जवान बुधवार को घांघरिया के लिए रवाना हुए। गोवि‍दंघाट में गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने इन जवानों को रवाना किया। ये जवान अटलाकोटी से हेमकुंड के बीच पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेंगे।हेमकुंड मार्ग पर जमी है कई फीट बर्फ, सेना के जवान हुए रवाना

इस वर्ष 25 मई को हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले जाने हैं। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है। गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सेना की मदद से हेमकुंड पैदल मार्ग पर बर्फ हटाई जाती है। उम्मीद है कि इस बार 15 मई तक हेमकुंड पैदल मार्ग खुल जाएगा। बताया कि सेना के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दस सेवादार भी हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं। जो अटलाकोटी से बर्फ के ऊपर से गुजरकर धाम में यात्रा तैयारियां पूर्ण करेंगे।

Back to top button