हीथ स्ट्रीक स्कॉटलैंड के ‘सीक्रेट’ मिशन पर सलाहकार की भूमिका में होंगे

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच हीथ स्ट्रीक को स्कॉटलैंड ने अपनी टीम का सलाहकार बनाया है. बोर्ड ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. हीथ स्ट्रीक नीदरलैंड्स और आयरलैंड के साथ वाली ट्राएंगुलर सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.हीथ स्ट्रीक स्कॉटलैंड के 'सीक्रेट' मिशन पर सलाहकार की भूमिका में होंगे

स्कॉटलैंड की खेल में जबरदस्त सुधार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि ICC ने स्ट्रीक के हवाले से लिखा है, ‘स्कॉटलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से अपने खेल में काफी सुधार किया है. पिछले रविवार को इंग्लैंड जैसी टीम को मात देना इसकी बानगी है कि उनकी क्रिकेट को इंटरनेशनल पटल पर आगे ले जा रही है.’

स्कॉटलैंड के कोच बनाना चाहते थे सलाहकार

सलाहकार की जिम्मेदारी मिलने के बाद स्ट्रीक ने कहा, ‘स्कॉटलैंड के मुख्य कोच ग्रांट ब्रेडबर्न ने मुझसे कहा था कि क्या मैं अपना T-20 अनुभव टीम के साथ साझा कर सकूंगा? मैंने उनकी बात को कबूल किया है.’

जिम्बाब्वे ने ठुकराया, स्कॉटलैंड ने पाया

बता दें कि हीथ स्‍ट्रीक समेत टीम के दूसरे सपोर्ट स्‍टाफ को खराब प्रदर्शन के बाद कुछ महीने पहले जिंबाब्‍वे क्रिकेट बोर्ड ने बर्खास्‍त कर दिया था.

Back to top button