HDFC बैंक ने रचा इतिहास, 8 लाख करोड़ के पार हुआ मार्केट कैपिटल

भारतीय इतिहास में पहली बार है जब किसी बैंक का मार्केट कैपिटल इस स्तर पर पहुंचा है. इसका मतलब ये हुआ कि एचडीएफसी बैंक देश का सबसे ज्यादा मूल्यवान बैंक है. 

वहीं, एचडीएफसी बैंक, मार्केट कैपिटल के मामले में देश की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. मार्केट कैप के लिहाज से पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) है और दूसरा स्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का है.

आपको बता दें कि इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं अगर बुधवार की बात करें तो बैंक के शेयर में मुनाफावसूली दर्ज की गई. 

यही वजह है कि मार्केट कैप कुछ ही देर में 8 लाख करोड़ के नीचे आ गया. बुधवार को कारोबार के दौरान 1430 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था. बैंक का आल टाइम हाई शेयर भाव 1464 रुपये है.   

Back to top button