HDFC की नई योजना, अब जब चाहे चुकाएं लोन

hdfc_smallनई दिल्ली(19 सितबंर):निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने “अपना ऋण स्वयं डिजाइन करें” की योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहतग्राहक अब अपने डीमैट खाते का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन ही शेयरों के विरूद्ध ऋण यानी ‘द लोन एगेंस्ट शेयर्स’ या एलएएस के लिए आवेदन कर सकेंगे। वे बैंक के पास गिरवी रखे जाने वाले शेयरों का चुनाव करके खुद अपनी सीमा भी तय कर सकेंगे।

यह सुविधा ग्राहकों को दिन-रात कभी भी कहीं भी स्वयं अपना ऋण डिजाइन करने की सहूलियत देता है। साथ ही यह उधार ली जाने वाली राशि को बिलकुल सटीक रखने में भी मददगार होता है, जिससे बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़े।

यह एलएएस की स्वीकृति और ऋण जारी होने में लगने वाले समय को भी बिलकुल घटा देता है। अभी बैंकिंग उद्योग में इस काम में सामान्यत: 4-8 दिन लगते हैं, लेकिन नई योजना में यह समय केवल 24 घंटे का है।

 
 
 
Back to top button