उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर में रेलवे ट्रैक पर आया हाथी, टक्‍कर से हुई मौत

पंतनगर, उधमसिंह नगर: गर्मी का आगाज होते ही मानवीय जल्दबाजी वन्यजीवों पर भारी पड़ने लगी है। इसकी बानगी रविवार सुबह देखने को मिली, जिसमें लालकुआं से पंतनगर आ रहे लाइट ट्रेन इंजन की टक्कर लगने से मादा हाथी की मौत हो गई।उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर में रेलवे ट्रैक पर आया हाथी, टक्‍कर से हुई मौत

ट्रेन चालक राजेश कुमार एवं सहायक उदय कुमार शर्मा द्वारा पंतनगर रेलवे स्टेशन को सौंपे गए मेमो के अनुसार वह रात 2 बजे लालकुआं से पंतनगर लाइट इंजन संख्या 14979 लेकर चला था। 2.05 बजे किमी. नंबर 60/4-3, केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), नगला बाईपास के पास एक हाथी अचानक ट्रैक पर आ गया और इंजन से टकरा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

सुबह घास काटने निकली महिलाओं ने मृत हाथी को देख स्थानीय निवासियों सहित वन महकमे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे टांडा रेंज के वन बीट अधिकारी हरीश सिंह बिष्ट एवं लालकुआं रेंज के पूरण सिंह मेवाड़ी ने बैरीकेटिंग कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। वन अधिकारियों के अनुसार मृत मादा हाथी की उम्र तीन से चार वर्ष के बीच है।

Back to top button