Haryana HSSC Recruitment 2019: हरियाणा के पंचायत विभाग में 697 ग्राम सचिव पदों की भर्ती….

 Haryana HSSC Recruitment 2019:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा के पंचायत विभाग में 697 ग्राम सचिव पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। HSSC के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 19 जून 2019 से सक्रिय होगा।

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार HSSC ग्राम सचिव पोस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 03 जुलाई 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि hssc ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना ही ऑनलाइन आवेदन करें। हरियाणा SSC ग्राम सचिव की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक होना चाहिए या इसके समकक्ष होना चाहिए। उम्‍मीदवार की उम्र 17 से 42 वर्ष  के बीच होनी चाहिए।

अधिसूचना का विवरण 

विज्ञापन संख्‍या – 9/2019

महत्‍वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन के खुलने का समय- 19 जून, 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंति‍म तिथि- 03 जुलाई, 2019 को 11:59PM तक।
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि- 06 जुलाई, 2019
ग्राम सचिव- 697 पोस्‍ट
वेतनमान – 19900-63200 रुपया

पोस्‍ट के लिए पात्रता 
शैक्षिक पात्रता और अनुभव 
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय या इसके समकक्ष से स्नातक या हिंदी या संस्कृत एक विषय के साथ मैट्रिक या Higher।
आयु सीमा– 17-42 वर्ष

HSSC ग्राम सचिव पोस्‍ट के लिए कैसे करें आवेदन 
पात्र उम्मीदवार 19 जून से 03 जुलाई 2019 तक HSSC वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

HSSC ग्राम सचिव पोस्‍ट के लिए आवेदन शुल्‍क 
सामान्‍य (पुरुष/महिला)- 100 रुपया
सामान्‍य (हरियाणा की महिला)- 50 रुपया
एससी/ बीसी/ हरियाणा के आर्थिक रूप से पिछड़े उम्‍मीदवार (पुरुष)- 25 रुपया
एसी/ बीसी/ हरियाणा के आर्थिक रूप से पिछड़े उम्‍मीदवार (महिला) – 13 रुपया

Back to top button