हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान – CM से दूर रखें मीडियाकर्मी अपना माइक और कैमरा

हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस और बाइट लेने के दौरान मीडियाकर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सोनीपत के जिला सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में और बाइट लेते वक्त पत्रकार अपना कैमरा या फिर माइक उनके नजदीक न लाएं। 
इस प्रेस रिलीज पर तंज कसते हुए कांग्रेस विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि क्या अब पत्रकार/छायाकार सरकार को बिजली ‘करंट’ मारते हैं? जो उन्हें दूर रहने का हुक्म दिया है। उन्होंने यह बातें ट्विटर पर प्रेस रिलीज की फोटो सहित पोस्ट की है।

इस प्रेस रिलीज में मीडियाकर्मियों को मीडिया उपकरण दूर रखने के पीछे जो वजह बताई गई है वो मुख्यमंत्री खट्टर की सुरक्षा व्यवस्था को बताया है। साथ कहा गया है कई बार बाइट होने के बाद भी कुछ पत्रकार और कैमरामैन साथी बार-बार उनके करीब आ जाते हैं, जो उनकी सुरक्षा की दृष्टि  से सही नहीं है।

 
Back to top button