हरियाणा विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी पहुंचे बहादुरगढ़, हुड्डा के गढ़ में किया दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बहादुरगढ़ पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ के मशहूर पकोड़ों का स्वाद चखा, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। राहुल गांधी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम माना जा रहा है।
खरखोदा के गांव गढ़ी कुंडल पहुंचे राहुल गांधी, जयवीर सिंह के समर्थन में मांगे वोट
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोनीपत के खरखोदा स्थित गांव गढ़ी कुंडल पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और जनता से जयवीर सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि जयवीर सिंह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और कांग्रेस की सरकार बनने पर वे क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे।