हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि हरियाणा पहला कैरोसीन मुक्त राज्य है। उन्होंने शिक्षित पंचायतों का भी उल्लेख किया।

राज्यपाल ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में पारदर्शिता आई है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में भी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। दिसंबर 2017 में लिंगानुपात 914 हो गया है। दक्षिण हरियाणा तक पानी पहुंचाने का भी राज्यपाल ने जिक्र किया। कहा कि एसवाइएल पर हमारे पक्ष में फैसला आया है।

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2016-17 में 145163 से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 154587 रुपये हो गई है। राज्यपाल ने कहा कि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारशें लागू करने वाली हरियाणा सरकार पहली सरकार है। राज्य मेंं 15 अगस्त 2018 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सरंक्षण योजना लागू कर दी जाएगी। राज्य सरकार ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव विकास किया है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 2014 से अभी तक 4583 घोषणाएं की, जिनमें से 2996 घोषणाएं या तो लागू हो गई या फिर क्रियान्वयन में हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4349 नए मकान बनाए गए और 13543 मकानों का निर्माण कार्य जारी है। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 102 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया।

अभिभाषण के प्रमुख बिंदु
– सरकार ने ठोस कचरे से बड़े पैमाने पर बिजली उत्पन्न करने का काम शुरू किया।
– भारत सरकार की तरफ से फरीदाबाद और करनाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है।
– गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की स्थापना से गुरुग्राम के लोगों की मांग को पूरा किया।
– दीनदयाल जन आवास योजना शुरू की गई है।
– हरियाणा में रियल एस्टेट सेक्टर में उपभोक्ताओंं के हितोंंकी रक्षा के लिए हरियाणा रियल एस्टेट निगम बनाया गया।
– नरेला से कुंडली तक मेट्रो सेवाओं के विस्तार को मंजूरी दी गई।
– एकीकृत लाइसेंसिंग निति तैयार की गई है।
– डीड पंजीकरण के लिए ई पंजीकरण प्रणाली शुरू की।
– तहसीलों और उप तहसीलों में एकीकृत संपत्ति पंजीकरण प्रणाली और भूमि अभिलेख प्रणाली लागू की गई।
– सिंचाई और जल संसाधन के लिए उलेखनीय काम किया है।
-बिजली के 27 नए सब स्टेशन पिछले तीन सालों में लगाए गए।
-33 केवी के 109 नए सब स्टेशन स्थापित किए गए।
-म्हारा गांव जगमग गांव योजना के जरिये 1811 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
-महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समेकित बाल विकास योजनाएं और अनुपूरक पोषण कार्यक्रम, एकीकृृृत बाल संरक्षण योजना और महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर खोले गए हैं।
-बराड़ा और नारायणगढ़ खंडों में खाद्यानों में पोषकता बढ़ाने के कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुए।

Back to top button