विधुडी का बड़ा बयान, बोले- पूरे देश का गुर्जर समाज करेगा आंदोलन

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच पिछले सप्ताह हुई समझौता वार्ता के बाद एक बार लगने लगा था कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन फिलहाल थम गया, लेकिन अब गुर्जर समाज के दूसरे गुट के नेता रामवीर सिंह विधुडी ने कहा कि यदि 6 माह में गुर्जर समाज को आरक्षण नहीं दिया तो देशभर का गुर्जर समाज 20 दिसंबर से पूरे देश में आंदोलन शुरू करेगा।विधुडी का बड़ा बयान, बोले- पूरे देश का गुर्जर समाज करेगा आंदोलन

विधुडी ने अगस्त में राजस्थान में गुर्जर जन जागरण यात्रा निकालने और ओबीसी कोटे का वर्गीकरण करते हुए 50 प्रतिशत की तय सीमा में ही गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण देने की मांग की है।

विधुडी ने कहा कि कर्नल बैंसला भाजपा के टिकट पर चुनाव लडना चाहते है। उन्होंने बैंसला पर गुर्जर आरक्षण के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

विधुडी ने कहा कि सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूचि में शामिल कराने का प्रस्ताव इस मामले को लटकाने के लिए रखा और कर्नल बैंसला मान गए।  

Back to top button