गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकुर बने बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव

पटनाः गुजरात कांग्रेस के विधायक अलपेश ठाकुर को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें कांग्रेस सचिव के लिए भी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें आठ नए राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की गई है.

कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिहार से अल्पेश ठाकुर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से पार्टी विधायक शकील अहमद खान को और उत्तराखंड से राजेश धमानी को नियुक्त किया गया है.

आठ नए राष्ट्रीय सचिवों में शकील अहमद खान, राजेश धमानी, अल्पेश ठाकुर, बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद, शरत राउत, सीवी चंद्र रेड्डी और बीएम संदीप को शामिल किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

गुजरात विधायक अल्पेश ठाकुर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. अभी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हैं. अल्पेश ठाकुर उनके साथ मिलकर बिहार में पार्टी का काम संभालेंगे.

आपको बतादें कि बिहार कांग्रेस में काफी समय से स्थायी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग कर रही है. लेकिन अब तक इस मामले में फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि कौकब कादरी पिछले कई महीनों से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.

Back to top button