Govt Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट के पद पर निकलीं बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के पद पर 696 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2017 है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये रखा गया है। पद, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया का पूरा ब्योरा इस प्रकार है- 

Govt Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट के पद पर निकलीं बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता 

– उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हो। 
– संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा में पढ़ना, लिखना और बोलना आता हो। 

आयु सीमा

आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई, 1989 से पहले और 30 जून 1999 के बाद न हुआ हो। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 जून, 2017 से की जाएगी। 

वेतनमान: 14435-840(1)-15275-915(2)-17105-1030(5)-22255-1195(2)-24645-1455(3)-29010-1510(2)-32030-1610(5) रुपये 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार को चयन के लिए दो परीक्षाओं से गुजरना होगा – प्रारंभिक और मुख्य। दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को रीजनल लेंग्वेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लेंग्वेज (30 मार्क्स के 30 प्रश्न), रीजनिंग (35 मार्क्स के 35 प्रश्न) और न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 मार्क्स के 35 प्रश्न) से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में रीजनिंग (50 अंकों के 40 प्रश्न), इंग्लिश लेंग्वेज (50 अंकों के 40 प्रश्न), जनरल नॉलेज (50 अंकों के 40 प्रश्न), कंप्यूटर नॉलेज (50 अंकों के 40 प्रश्न), न्यूमेरिकल एबिलिटी (50 अंकों के 40 प्रश्न) के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 22 सितंबर, 2017 और मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 23 अक्टूबर, 2017 है। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूं करें आवेदन 
– https://uiic.co.in/home पर जाएं 
– Recruitment Asst. 2017 – Click Here for Online Registration पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें। 

Back to top button