Google ने किया TikTok को बैन, हाईकोर्ट ने दी अर्जी:

बच्चो के जो आज कल के गेम्स है थोड़े ज्यादा ही एडवांस होते है ,जिसे उनपर पड़ता है बुरा प्रभाव इसलिए PUBG को भी कई जगहों पर बैन किया गया था , और अब Google ने भारत में मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok को गूगल प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब से कोई भी भारतीय यूजर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएगा। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने इस Bytedance कंपनी की अर्जी को खारीज कर दिया है। कंपनी ने TikTok ऐप पर से बैन खत्म करने का अनुरोध किया था।

TikTok बच्चों पर डाल रहा गलत प्रभाव: कोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट ने क्रेंद को 3 अप्रैल को कहा था कि वो TikTok पर बैन लगाए। TikTok पर मुख्य आरोप यह लगाया गया है कि यह ऐप एडल्ट कंटेंट परोस रही है। इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसे लेकर एक व्यक्ति ने जनहित याचिका दायर की थी। खबरों के मुताबिक, इसके लिए केंद्र ने Apple और Google को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि वो उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करें। इस पत्र में TikTok पर बैन लगाने को कहा गया था। इस आदेश के बाद अब Google ने TikTok को अपने प्ले स्टोर से बैन कर दिया है। Google का कहना है कि वो इस ऐप पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है। लेकिन कोर्ट के आदेशानुसार इस ऐप को बैन कर रहा है।

Back to top button