Paytm की शिकायत पर, Google को बदलनी पड़ी अपनी यह पॉलिसी

गूगल ने अपने इंडियन डिजिटल पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन के प्रति अपनी नीति में बदलाव करने का निर्णय लिया है. गूगल के मोबाइल पेमेंट ऐप के प्रतिद्वंदी पेटीएम में ये शिकायत की थी कि अमेरिकी कंपनी गूगल ग्राहकों के डेटा का प्रयोग विज्ञापन और अन्य कामों के लिए कर रही है. पेटीएम की इस शिकायत के बाद ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा को ले कर बहस छिड़ गई है. इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि ये तकनीकी कंपनियां भारतीय लोगों के डेटा का देश में और देश के बाहर किस तरह से प्रयोग कर रही हैं.

पेटीएम ने की थी शिकायत 

देश में लेनदेन के नियमों पर नजर रखने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को लिखे पत्र में पेटीएम ने शिकायत की कि भारत में गूगल पे ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी नीति भारत के ग्राहकों की निजी जानकारी को सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है. गूगल प्ले की नीति के तहत यहां भारतीय ग्राहकों का डेटा इक्ट्ठा किया जाता है स्टोर किया जाता है और उस डेटा का प्रयोग किया जाता है या उसके बारे में लोगों को जानकारी भी दी जा सकती है.

Back to top button