बिना लिखित परीक्षा के बैंक में नौकरी पाने का सुनेहरा मौका, जाने पूरी प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।


क्या है चयन प्रक्रिया 
एसबीआई एसओ भर्ती 2020 की चयन प्रक्रिया कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू पर आधारित होगी। इंटरव्यू के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए किसी कैंडिडेट का सिर्फ न्यूनतम योग्यता और अनुभव से संबंधित जरूरतों को पूरा करना ही काफी नहीं होगा। बैंक द्वारा गठित शॉर्ट लिस्टिंग कमिटी शॉर्टलिस्टिंग के लिए पैरामीटर्स तय करेंगी। उसके बाद पर्याप्त संख्या में बैंक द्वारा तय संख्या में कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक 13 फ्रेश वैकेंसी और 51 बैकलॉग वैकेंसी के लिए भर्ती करेगा।

Back to top button