मांग बढ़ने से सात हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंचा सोना

विदेश में तेजी और मांग बढ़ने से शनिवार को सोना सात हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 100 रुपये उछलकर 30 हजार 750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पिछले दो सत्रों में इसमें 175 रुपये की तेजी आई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से समर्थन मिलने से चांदी भी 100 रुपये के फायदे में 39 हजार 900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

मांग बढ़ने से सात हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंचा सोना

कमजोर डॉलर के चलते निवेशकों ने कीमती धातुओं का रुख किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में एक फीसद से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते दिन सोना 1.17 फीसद मजबूत होकर 1337.40 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बंद हुआ। चांदी भी 1.44 फीसद बढ़कर 17.21 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा।

जींद में निर्भया जैसी बर्बरता, 15 साल की छात्रा गैंगरेप के बाद निजी अंग में डाला रॉड

Back to top button