आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़त, चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज कारोबार के दौरान सोने की कीमत में मामूली बढ़त, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 57 रुपये बढ़कर 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले सत्र में कीमती धातु 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें, तो यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 185 रुपये घटकर 61,351 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को इसका दाम 61,536 रुपये प्रति किलोग्राम था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.22 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, ‘सोने की कीमत कनाडा और दुनिया के अन्य हिस्सों में लगाए गए ताजा लॉकडाउन और आर्थिक विकास की चिंताओं से प्रभावित हुई।’

सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत

भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

भारत के पास इतना है सोने का भंडार

मालूम हो कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में भारत के पास 653 मेट्रिक टन सोना है। इसके साथ ही सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर आता है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 फीसदी है।

30 फीसदी कम हुई सोने की मांग: WGC

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से जुड़े व्यवधानों तथा ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 फीसदी कम होकर 86.6 टन पर आ गई। पिछले साल की सितंबर तिमाही में सोने की कुल मांग 123.9 टन रही थी। मूल्य के आधार पर, इस दौरान सोने की मांग पिछले साल के 41,300 करोड़ रुपये की तुलना में चार फीसदी कम होकर 39,510 करोड़ रुपये पर आ गई। 

Back to top button