सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें सर्राफा बाजार के रेट

सोने ने आज भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जून में यह तीसरा मौका है जब सोने ने इतिहास रचा है। सोमावार को देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 320 रुपये महंगा होकर 48554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, सुबह यह 48600 रुपये पर था। अगर हाजिर भाव की बात करें तो सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  के मुताबिक 29 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

देहरादून में सोना पहली बार 50 हजारी

देहरादून सराफा बाजार में सोमवार को पहली बार ऐतिहासिक रूप से 24 कैरेट सोना 710 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 50 हजार 120 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग डेढ़ साल बाद प्रति किलोग्राम 50 400 रुपये हो गई। सोना 22 कैरेट 45,910 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 18 कैरेटका रेट 38,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 49,245 रुपये प्रति 10 ग्राम

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 26 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।शुक्रवार को सोना 49,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत में भी लगभग अपरिवर्तित रुख रहा और इसमें 49,461 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में यह 49,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के मूल्य में सुधार के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 26 रुपये की मामूली गिरावट आई। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी दर्शाता 75.58 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव अपरिवर्तित रुख दर्शाता बंद हुआ। सोने का भाव 1,769.67 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.81 डॉलर प्रति औंस रहा।

Back to top button