आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें ताजा रेट…

शादियों के सीजन के बीच आज सर्राफा बाजारों में सोने की चमक जहां पहले से बढ़ी है वहीं चांदी भी मजबूत हुई है। आज यानी 29 अप्रैल गुरुवार को 24 कैरेट सोना 168 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी के साथ 47027 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी आज 867 रुपये प्रति किलो की छलांग के साथ 68867 रुपये पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु29 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)28 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4702746859168
Gold 995 (23 कैरेट)4683946671168
Gold 916 (22 कैरेट)4307742923154
Gold 750 (18 कैरेट)3527035144126
Gold 585 ( 14 कैरेट)275112741398
Silver 99968567 Rs/Kg67700 Rs/Kg867 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46839 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 43077 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35270 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Back to top button