सोने और चांदी में फिर आई गिरावट, ये है 10 ग्राम का भाव

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने और कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 30 रुपये टूटकर 30,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 300 रुपये के नुकसान से 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में एक सप्ताह के उच्च स्तर को छूने के बाद सोने में गिरावट आई.

मांग घटने से कीमतों में गिरावट

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मांग घटने से भी बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 30-30 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,620 रुपये और 30,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले तीन दिन में सोना 400 रुपये मजबूत हुआ था.

गिन्नी के भाव में बदलाव नहीं

8 ग्राम की गिन्नी का भाव हालांकि 24,500 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहा. सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 300 रुपये के नुकसान से 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 200 रुपये टूटकर 36,750 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए. चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर कायम रहा.

अमेरिका द्वारा चीन के उत्पादों पर एक और दौर का शुल्क लगाने तथा ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बीच डॉलर मजबूत हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.65 प्रतिशत टूटकर 1,187.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 1.43 प्रतिशत के नुकसान से 14.52 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Back to top button