बड़ा हादसा: पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, हादसे में एक की मौत, कई घायल

इलाहाबाद से पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे 21 परीक्षार्थियों से भरी बस मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में पलट गई. हादसे में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए. घायलों का इलाज वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हादसा आज सुबह की बताई गई है.

पश्चिमी उप्र में जीत का रसायन खोजेंगे सीएम योगी, संगठन स्तर पर कई बड़े फेर बदल तय

जानकारी के मुताबिक, यूपी के 56 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार और मंगलवार को आयोजित की गई है. 41,520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है. इसमें करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में परीक्षा देंगे. यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीआईजी लॉ एंड आर्डर प्रवीण कुमार का कहना है कि आज और कल दो पालियों में परीक्षाए होंगी. आज परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है. एक पाली में करीब पांच लाख 60 हज़ार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी इंतज़ाम पूरे हैं, पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. उन्होंने कहा पूरा प्रयास है कि त्रुटिरहित परीक्षा पूरी हो, क्योंकि यह परीक्षा पुलिस विभाग की बुनियाद होती है.

Back to top button