Godrej ने भी अपने साबुन से हटाया ‘fair’ शब्द, जानें वजह…

कोई गोरा हो तो बेशक वो खूबसूरत हो सकता है, लेकिन ये कहना कि गोरापन ही खूबसूरती है, सरासर गलत है. लेकिन देश में साबुन और ब्यूटी क्रीम बनाने वाली अधिकतर कंपनियां अपना माल गोरेपन के नाम पर ही बेच रहीं हैं. लेकिन धीरे धीरे वक्त बदल रहा है. समाज में रंगभेद के खिलाफ जागरुकता फैलने के बाद अब कंपनियों ने अपने पैर खींचने शुरू कर दिए हैं. गोदरेज (Godrej Consumer Products Ltd) ने अपने सभी साबुन सेगमेंट से ‘फेयर’ शब्द को हटाने का फैसला किया है. इससे पहले हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL), लॉरियल (L’Oreal) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भी ये कदम उठाया था.

आपको बता दें कि गोदरेज कंज्यूमर देश की दूसरी सबसे बड़ी साबुन बनाने वाली कंपनी है. गोदरेज अपनी हाइजीन कैटेगरी के तहत साबुन के फेयरग्लो ब्रांड को बेचता है जिसमें साबुन, हैंड वॉश और वाइप्स शामिल हैं. कंपनी की चेयरपर्सन और एमडी निसाबा गोदरेज ने 4 अगस्त को कहा था कि ‘हम अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का नाम बदलने को तैयार हैं. यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण ब्रांड है. मुझे लगता है कि यह हमारे कंज्यूमर के लिए सही रहेगा. हम किसी तरह से रंग भेदभाव को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय सभी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनियां इस तरह के फैसले ले रहीं हैं.’ 

इसके पहले भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) ने अपने चार दशक पुराने स्किन केयर ब्रांड फेयर & लवली (fair & lovely) से ‘Fair’ शब्द को हटाने का फैसला लिया था. बाद में कंपनी ने नया नाम ‘Glow & Lovely’ कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1975 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ‘फेयर एंड लवली’ नाम की क्रीम लॉन्च की थी. देश में गोरेपन की क्रीम के बाजार का 50-70 परसेंट हिस्सा फेयर एंड लवली के पास ही है. 

HUL के अलावा हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल (L’Oreal) ने अपने स्किन प्रोडक्ट्स से ‘व्हाइटनिंग’, ‘फेयर’ और ‘लाइटनिंग’ जैसे शब्दों को हटा दिया था. कंपनी ने इसकी जगह ग्लो (Glow) शब्द का इस्तेमाल करना शुरू किया है. L’Oreal की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि ‘लॉरियल ग्रुप स्किन कलर बदलने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर उठ रहे विरोधों को स्वीकार करती है. कंपनी अब अपने सभी प्रोडक्ट्स से फेयर, ब्राइटनिंग और व्हाइटनिंग जैसे शब्दों को हटा देगी.’

Back to top button