Gmail अपने यूजर्स के लिए लाया नया फीचर

gmail_mediumनई दिल्ली (24 सितंबर): गूगल की मेल सर्विस जीमेल यूज करने वालों के लिए 2 नए फीचर ब्लॉक और अनसब्सक्राइब शुरू किए गए हैं। इनके जरिए जीमेल इस्तेमालकर्ता जिस ईमेल एड्रेस को चाहे ब्लॉक कर सकता है या फिर अनसब्सक्राइम कर सकता है।

ये नए फीचर अगले हफ्ते से एंड्रायड पर भी उपलब्ध हो जाएंगे। गूगल ने जून में जीमेल का फीचर ‘undo’ लॉन्च किया था जिससे आप बिना किसी एडिश्नल एक्सटेंशन के भेजे गए मेल को अनडू कर सकते हैं। जीमेल पर जिस ईमेल एड्रेस को रिजेक्ट किया जाएगा उनसे आनी वाली मेल्स सीधे स्पैम फोल्डर में चली जाएंगी। सेटिंग्स में जाकर यूजर इसे अनब्लॉक भी कर सकता है।

यहां बता दें कि पूरी दुनिया में जीमेल सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है जिसे करीब 90 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं।

 
 
 
Back to top button