#GIS_2016:गाइड लाइन से तीन गुना कीमत की जमीन पर बना मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क

इंदौर. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान रेलवे उपक्रम कॉनकोर मप्र को बड़ी सौगात देने जा रहा है। वह पीथमपुर से लगे टीही में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क शुरू कर रहा है।ऐनवक्त पर योजना बनने से मुख्यमंत्री से समय नहीं मिल पाया, लेकिन रेलवे अधिकारी कंटेनर वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीथमपुर के उद्योगों को राहत देने के लिए रेलवे का भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकोर) टीही में 500 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए तीन साल से लगा हुआ था। डेढ़ साल पहले गाइड लाइन से तीन गुना कीमत चुकाकर उसने 90 एकड़ निजी जमीन खरीदी। इधर, रेलवे ने भी इंदौर-दाहोद लाइन का काम तेज कर दिया।यह भी पढ़ें: टीही तैयार, जल्द पटरियों पर दौड़ेगा निर्यात का इंजनटीही तक की लाइन लगभग तैयार हो गई है, जिसका फायदा अब कॉनकोर उठाने जा रहा है। इंदौर में 22 व 23 अक्टूबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति आ रहे हैं। इस मौके पर कॉनकोर 22 अक्टूबर को अपनी कार्गो सेवा की औपचारिक शुरुआत करने जा रहा है। प्रयास था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें शिरकत करें, लेकिन समय नहीं मिल पाया। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यक्रम तय हैं तो लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विदेश दौरे पर हैं। ऐसे में रेलवे अधिकारी हरी झंडी दिखाएंगे।उद्योगपतियों को फायदा कॉनकोर के पार्क शुरू करने के बाद पीथमपुर के  उद्योगपतियों को खासा फायदा होगा। वर्तमान में उनका माल रतलाम रेलवे पर आता-जाता है। वहां से उन्हें भार वाहनों से लाना-ले जाना पड़ता है। इसकी वजह से लागत में काफी फर्क पड़ता है। अब कॉनकोर टीही से ही सेवा शुरू कर देगा तो उनका बड़ा खर्च बचेगा। यह भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : तीन देशों के ही होंगे सेशनपार्क का काम है बाकी गौरतलब है कि रेलवे ने टीही तक ट्रैक तैयार कर दिया तो कॉनकोर ने भी अपने पार्क तक रैक पहुंचाने के लिए एक ट्रैक का निर्माण कर लिया है। वैसे तीन ट्रैक बनाए जाना हैं। शेड व अन्य काम शुरू हो गया है, जिसे पूरा होने में समय लगेगा।70 करोड़ रुपए खर्च किए रेलवे ने13 कमरों की स्टेशन बिल्डिंग तैयार, पटरियां भी बिछीं200 करोड़ रुपए निवेश कंटेनर कॉर्पोरेशन का 500 इंडस्ट्री लाभान्वित होंगी पीथमपुर कीऐसे होगा फायदाटीही में स्टेशन बन जाने से कंटेनर कार्पोरेशन डिपो पीथमपुर के उद्योगों का माल सीधे रेलवे की माल गाड़ी में लोड कर वाया रतलाम मुंबई या अन्य पोर्ट पहुंचाया जा सकेगा। भविष्य में दाहोद तक लाइन पूरी होने पर गुजरात पोर्ट पर भी सीधे परिवहन की सुविधा मिल जाएगी। एक मालगाड़ी में 100-200 कंटनेर भेजे जा सकेंगे, जबकि अभी एक ट्राले में 2 कंटेनर ही जापाते हैं।यह भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : किआ से करार को बेकरार सरकारनवंबर 2014 में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से चर्चा में टीही स्टेशन की बात हुई। उन्हें प्रस्ताव अच्छा लगा और काम शुरू हो गया। इससे रेलवे को किराए के रूप में बड़ा फायदा होगा और पीथमपुर का नाम पूरे देश में अव्वल होगा। नागेश नामजोशी, रेलवे विशेषज्ञ

Back to top button