जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए 47 रुपये का प्लान ले आया एयरटेल

भारत में टफ कंपटीशन के चलते दूरसंचार कंपनियां नए-नए प्लान ला रही हैं या पुराने प्लान में फेरबदल कर रही हैं. एयरटेल ने वोडाफोन को टक्कर देने के लिए 47 रुपये का एक नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है. एयरटेल का नया प्लान मौजूदा ग्राहकों के लिए बनाया गया है. यह प्लान ग्राहकों को 125 मिनट की वॉइस कॉल, 50 SMS और 500MB डाटा मंथली देता है. ये सभी फायदें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएंगे. जून 2018 तक एयरटेल ने 344 मिलियन यानि 34 करोड़ 4 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है.

इससे पहले 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान देखने को नहीं मिले थे. वोडाफोन और एयरटेल के यह नए प्लान इस सिनेरियो को बदल रहे हैं. एयरटेल और वोडाफोन दोनों अपने-अपने प्रीपेड प्लान के साथ एक जैसे फायदे दे रहे हैं. एयरटेल इस प्लान के साथ कुल 7500 लोकल, STD और इंटरनेशनल रोमिंग सेकंड पेश कर रहा है, जो कुल 125 मिनट होते हैं.

फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह से लें सकते है Whatsapp Chat का बैकअप

इसके अलावा प्लान 28 दिनों की कुल वैलिडिटी के लिए 50 SMS और 500MB 2G/3G/4G डाटा देता है. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन भी इस प्लान में 7500 सेकंड कॉलिंग, 500MB डाटा, 50 SMS सिर्फ 47 रुपये के प्लान में दे रहा है.

Back to top button