GDP में वृद्धि का मतलब अब ‘गैस, डीजल, पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है: कांग्रेस

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है.

पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है. जब वे कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी है तो लोग सोचते हैं कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ गई.’

उन्होंने कहा,‘सरकार के लोग जब जीडीपी की आंकड़े की बात करते हैं तो यह बताना भूल जाते हैं कि रुपये की क्या स्थिति है. रुपया आज एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा घोषित हो चुका है.’

नोटबंदी के आधिकारिक आंकड़े को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के आम लोगों के साथ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा,‘एनपीए में बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता है. सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है.’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘ऐसी चीजों का मैं जवाब नहीं दे सकता. मैं भगवान से सिर्फ यह प्रार्थना करूंगा कि उनको सद्बबुद्धि दे. कोई व्यक्ति अपनी धार्मिक यात्रा पर है तो उनके बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए.’

उन्होंने कहा,‘जिस तरह से रुपया गिर रहा है उसी तरह बीजेपी की राजनीति का स्तर गिर रहा है. भगवान दोनों को बचाए.’ बता दें चौबे की बयान की विपक्ष के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी जद(यू) ने कड़ी निंदा की है

Back to top button