गांगुली ने कोहली से पूछा, विकेट गिरने के बाद मुक्का किसे दिखाते हो, कोहली ने इनपर साधा निशाना

 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर बहुत आक्रामक नजर आते हैं, जिसकी वजह से कई बार उनकी आलोचना भी होती है। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की विराट कोहली की आक्रामकता पर कुछ अलग ही राय है।

गांगुली ने कोहली से पूछा, विकेट गिरने के बाद मुक्का किसे दिखाते हो, कोहली ने इनपर साधा निशाना

सौरव गांगुली का कहना है कि टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है और भारतीय टीम लकी है कि उसके पास कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी हैं। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि कोहली और धोनी दो अलग तरह के इंसान हैं। कोहली काफी आक्रामक है और मैं भी ऐसा ही था लेकिन कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे पता करना होगा कि विकेट के बाद वो किसकी तरफ मुक्का दिखाते हैं।’

इस खूंखार गेंदबाज ने फिर फेंकी खतरनाक बाउंसर, मैदान पर ही चित हुआ बल्लेबाज़, अटकी सबकी सांसे

गांगुली ने कहा, ‘धोनी काफी शांत रहते हैं और इससे किसी के उपर का दवाब कम नहीं होता। विराट कोहली के लिए ये दूसरों पर से दबाव कम करने का तरीका है और मैं भी ऐसा ही करता था जबकि धोनी दबाव सोख लेते हैं। इसलिए हर कप्तान अलग होता है और समझता हूं कि भारतीय टीम बहुत ही खुशनसीब है कि उनके पास कोहली और धोनी जैसी दो अलग शख्सियत हैं।’ सौरव गांगुली ने विराट के प्रदर्शन पर कहा, ‘विराट अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। मैं समझता हूं कि जिस तरह से वो खेल रहे हैं, वो इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है और मुझे विश्वास है कि वो भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।’

Back to top button