पंजाब में 20 जुलाई से ट्रांसपोर्टरों की पूर्ण हड़ताल, 18 से बुकिंग होगी बंद

लुधियाना। डीजल को जीएसटी के दायरे में न लाने और ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं पर ध्यान न देने के विरोध में देशभर के ट्रांसपोर्टरों की 20 जुलाई को होने वाली हड़ताल को पंजाब के ट्रांसपोर्टरों ने पूर्ण समर्थन एलान किया है।पंजाब में 20 जुलाई से ट्रांसपोर्टरों की पूर्ण हड़ताल, 18 से बुकिंग होगी बंद

चंडीगढ़ रोड स्थित मोहिनी रिजॉर्ट में हुई पंजाब के ट्रांसपोर्टरों की बैठक में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन कुलतरण सिंह अटवाल और चरण सिंह लोहारा शामिल हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 18 जुलाई के बाद कोई भी ट्रांसपोर्टर माल की बुकिंग नहीं करेगा और 20 जुलाई से पूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इससे पंजाब में 50 हजार मिनी बसें और 70 हजार के करीब ट्रक प्रभावित होने की संभावना है।

हड़ताल को लेकर एक अहम बैठक अब 18 जुलाई को जालंधर में होगी। इस दौरान एसके मित्तल, मोहन सिंह गिल, जेपी अग्र्रवाल, केके बरमानी, परमिंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह दिल्ली, डीटीयू पंजाब प्रधान दविंदर सिंह वालिया, निप्पी जरखड़ व बचितर सिंह गरचा मौजूद थे।

ये हैं ट्रांसपोर्टरों की मांगे

  • डीजल के दामों को नियंत्रित करने के लिए एकल टैक्स प्रणाली जीएसटी लागू की जाए
  • टोल बैरियर समाप्त किए जाएं
  • थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में जीएसटी से राहत और एजेंट की कमीसन कम कर ट्रांसपोर्टरों को लाभ दिया जाए
  • ई-वे बिल की अड़चनों के हल के लिए बैठक की जाए
  • टीडीएस प्रक्रिया समाप्त की जाए
  • बसों और टूरिस्ट गाडिय़ों को नेशनल परमिट वाजिब दरों पर हो
  • डायरेक्ट पोर्ट डिलिवरी योजना समाप्त हो
  • पोर्ट कंजेशन समाप्त होना चाहिए
Back to top button