Huawei Band 6 की सेल आज से Amazon पर शुरू, मिल रहा हैं काफी अच्छा ऑफर

भारत में हाल ही में Huawei Band 6 को लॉन्च किया गया था. इसकी सेल आज से Amazon पर शुरू हो गई है. Huawei Band 6 में Sp02 लेवल्स और हार्ट रेट मापने के लिए सेंसर्स दिए गए हैं. इसे 14 जुलाई तक लेने पर इसपर काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है.

Huawei Band 6 में Sp02 लेवल्स और हार्ट रेट सेंसर्स के अलावा 96 वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं. इसमें विमिन्स हेल्थ ट्रैक करने का भी फीचर दिया गया है. इसे चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इस वियरेबल बैंड को चार कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, सकुरा पिंक और अम्बर सनराइज में उतारा गया है.

Huawei Band 6 की कीमत 4,490 रुपये रखी गई है. इसे आज यानी 12 जुलाई से उपलब्ध करवाया गया है. कस्टमर्स जो इसे 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खरीदेंगे उन्हें स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ Huawei Mini Speaker फ्री में दिया जाएगा.

इस बैंड के स्पेसिफिकेशन्स एमेजॉन पर बनाए गए माइक्रोसाइट पर बताए गए हैं. इसमें 1.47-इंच AMOLED फुल-व्यू (194×368 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्ट बैंड में वॉच फेस का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसे Huawei वॉच फेस स्टोर से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस और 96 वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं.

इस वियरेबल में स्किन फ्रेंडली UV-ट्रिटेड और डर्ट रेसिस्टेंस सिलिकॉन स्ट्रैप्स दिए गए हैं. रेगुलर यूज में यूजर्स को इस बैंड में दो हफ्ते तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, हेवी यूज में 10 दिन की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे महज 5 मिनट चार्ज कर ही 2 दिन तक चलाया जा सकता है.

माइक्रोसाइट से ये भी पता चला है कि इसमें Huawei की TruSeen 4.0 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, TruSleep 2.0 स्लीप मॉनिटरिंग और कंपनी की TruRelax स्ट्रेस मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें SpO2 मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है.

Back to top button