तेजी से सस्ता हो रहा है सोना, जानें ताजा भाव

अमेरिका में पिछले सप्ताह महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद दुनिया भर के बाजारों में इन्वेस्टर्स सतर्कता बरत रहे हैं. दरअसल, पिछले सप्ताह जारी हुए आंकड़े अनुमान से खराब रहे. इसके बाद माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दर में तेज बढ़ोतरी कर सकता है. इस कारण इन्वेस्टर्स अन्य माध्यमों के बजाय अमेरिकी डॉलर में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा डॉलर बॉन्ड की यील्ड (USD Bond Yield) बढ़ने के चलते भी इन्वेस्टर्स सुरक्षित निवेश के रूप में अमेरिकी डॉलर को हाथों-हाथ ले रहे हैं, जिसका खामियाजा सोने (Gold Prices) को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा घरेलू स्तर पर मांग में नरमी भी सोने को कमजोर कर रही है. इन कारणों से घरेलू बाजार में पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह करीब 1,500 रुपये यानी 3 फीसदी की गिरावट आई.

इन कारणों से गिर रहा है भाव

पिछले सप्ताह अमेरिका में महंगाई के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी हुए. लेबर मार्केट की मजबूती, खुदरा बिक्री के आंकड़े आदि के चलते एनालिस्ट मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व इस सप्ताह एक झटके में ब्याज दर को 01 फीसदी यानी 100 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान कर सकता है. इनके अलावा डॉलर इंडेक्स की मजबूती भी सोने को कमजोर कर रही है. सोने के भाव में इस सप्ताह भी गिरावट का रुख कायम है. आज सुबह फ्यूचर ट्रेड में सोना एमसीएक्स पर 0.3 फीसदी गिरकर 49,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. यह सोने की कीमतों का करीब छह महीने का सबसे निचला स्तर है. चांदी एमसीएक्स पर सुबह लगभग स्थिर रहकर 56,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.

Back to top button