हरियाणा के गोबर गैस प्लांट सफाई कर रहे परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

कुरुक्षेत्र। यहां के नजदीकी अमीन गांव के पास डेरा रामपुरा में गोबर गैस प्लांट के अंदर उतरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम हाउस पर ले जाया गया है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा भी पहुंचे और उन्होंने दिवंगत लोगों के परिजनों को सांत्वना दी।हरियाणा के गोबर गैस प्लांट सफाई कर रहे परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

प्रदीप ने बताया कि उसके चचेरे भाई रुपिंदर व देवेंदर प्लांट की सफाई के लिए उसमें उतरे थे। इस दौरान वह वहीं फंस गए। जब चाचा बलदेव सिंह ने उन्हें देखा तो वह दूसरे चाचा जोगिंदर के साथ उन्हें बचाने के लिए प्लांट में चले गए। इस दौरान चारों प्लांट में फंस गए और गैस चढ़ने से चारों बेसुध हो गए।प्रदीप के मुताबिक इसी दौरान गांव के लोग एकत्र हुए और पुलिस को भी सूचना दी गई। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। 

Back to top button