चार पर्वतारोहियों ने किया भागीरथी-टू का सफल आरोहण

उत्तरकाशी: चार पर्वतारोहियों ने समुद्रतल से 6512 मीटर ऊंची भागीरथी-टू चोटी का सफल आरोहण किया है। इस सीजन में भागीरथी-टू का आरोहण करने वाला यह दल दूसरा दल है। इससे पहले महिला सैन्य अधिकारियों के नौ-सदस्यीय दल ने इस चोटी का आरोहण करने के साथ ही यहां योग प्रदर्शन कर विश्व रिकार्ड बनाया। चार पर्वतारोहियों ने किया भागीरथी-टू का सफल आरोहण

रिलयल एडवेंचर ट्रैकिंग एजेंसी गंगोत्री के नेतृत्व में गत तीन जून को सात पर्वतारोहियों का दल भागीरथी-टू चोटी के लिए रवाना हुआ। भागीरथी चोटी के बेस कैंप नंदनवन पहुंचने के बाद इस दल ने अपना अभियान शुरू किया। टीम लीडर दीपक राणा (उत्तरकाशी), प्रियांजन (बैंगलुरु), पतवन ङ्क्षसह (अमृतसर) व सुरेश (उत्तरकाशी) 11 जून को भागीरथी चोटी फतह करने में सफल रहे। जबकि, मुंबई के मनन शाह, सारिका पाटिल व तनिष्क 6200 मीटर की ऊंचाई तक ही जा सके। टीम लीडर दीपक राणा ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण आरोहण के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे कुछ सदस्यों 6200 मीटर की ऊंचाई से ही वापस लौटना पड़ा। 

Back to top button