पूर्व सीएम चह्वाण ने भाजपा सरकार को लेकर कहा कुछ ऐसा…

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने भाजपा सरकार पर आधार को निगरानी का हथियार बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस काम के लिए टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज वैश्विक कंपनियों से हाथ मिलाया है। चह्वाण कई लोगों के फोन में अचानक यूआइडीएआइ का हेल्पलाइन नंबर सेव हो जाने की खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे।


यदि ऐसा नहीं है तो गूगल के खिलाफ सरकार और ट्राई क्या कार्रवाई कर रहे हैं।’ शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सिक्योरिटी शाखा ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि कुछ लोगों के फोन में अपने आप यूआइडीआइ के नाम से फोन नंबर सेव हो गया है। एडवाइजरी में इसे डिलीट करने को कहा गया था। देर रात गूगल ने माफी मांगते हुए बताया कि कंपनी की ओर से अनजाने में एंड्रॉयड फोन के सेटअप विजार्ड में यूआइडीएआइ का पुराना हेल्पलाइन नंबर और 112 हेल्पलाइन नंबर जोड़ दिया गया था।
Back to top button