PDF फाइल को JPG फॉर्मेट करें कनवर्ट, अपनाएं ये 2 आसान तरीके

नई दिल्ली। PDF फाइल को JPG फॉर्मेट में कनवर्ट करने के कई तरीके हैं लेकिन आज जो तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आसान भी हैं और मुफ्त भी। जानते इन तरीकों और स्टेप्स के बारे में।

एप की मदद से करें कनवर्ट

Step 1: विंडोज स्टोर पर जाकर PDF to JPEG converter एप डाउनलोड करें।

Step 2: एप को ओपेन करें और Select File बटन पर क्लिक करें।

Step 3: Open बटन पर क्लिक करें और अब उस PDF फाइल को चुनें जिसे आप JPEG फॉर्मेट में कनवर्ट करना चाहते हों।

Step 4: Select Folder आइकन पर क्लिक करें।

Step 5: अब उस फोल्डर को चुनें जहां आप अपनी फाइल को सेव करना चाहते हैं। इसके बाद Select Folderबटन पर क्लिक करें।

Step 6: इसके बाद Convert बटन पर क्लिक करें। फाइल की साइज कितनी बड़ी है इसके हिसाब से समय लगेगा।

इन आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने PDF फाइल को JPEG में कनवर्ट कर सकेंगे।

वेब टूल का करें इस्तेमाल

ऑनलाइन टूल्स की मदद से आप फोन या मोबाइल पर किसी भी PDF फाइल को JPEG में कनवर्ट कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आपके डिवाइस में किसी तरह का स्पेस नहीं घेरता है। लेकिन डाटा की लिमिट एक समस्या हो सकती खास कर तब जब आप ज्यादा साइज वाले फाइल्क को कनवर्ट कर रहे हों। हालांकि फिर भी ये एक कारगर तरीका है।

Step 1: Zamzar PDF to JPG conversion टूल को अपने वेब ब्राउजर में एक्टिवेट करें। इसके बाद दिए गए सभी निर्देशों को फॉलो करें।

Step 2: Choose Files बटन पर क्लिक करके अपनी फाइल को चुनें।

Step 3: इसके बाद आपको JPG फॉर्मेट को चुनना होगा।

Step 4: अब अपने उस ई-मेल आईडी का एड्रेस डालें जहां आप अपनी कनवर्ट की हुई फाइल को सेव करना चाहते हैं।

Step 5: इसके बाद Convert बटन पर क्लिक करें। आपकी फाइल PDF से JPG फॉर्मेट में कनवर्ट होने लगेगी। कनवर्जन पूरा होने पर आपके दिए हुए ई-मेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिसपर क्लिक करके आप अपनी कनवर्टेड फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके अलावा आप फोटोशॉप और मैक आपरेटिंग सिस्टम पर भी जाकर अपनी PDF फाइल को JPG फॉर्मेट में कनवर्ट कर सकेंगे।

Back to top button