फोर्ड इंडिया ने पेश की फनरूफ फीचर वाली ईकोस्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

फोर्ड इंडिया ने ग्राहकों की डिमांड पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके दो नए एडिशन ईकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर पेश किए गए है। यह फोर्ड की छोटी एसयूवी कार है। इस नए एडिशन की खास बात यह है कि इसमें सनरूफ फीचर दिया गया है। इससे पहले ग्राहकों को फोर्ड इकोस्पोर्ट में सनरूफ की कमी खल रही थी। कंपनी ने इस सनरूफ वाली सिग्नेचर को फनरूफ नाम दिया है।

फोर्ड इंडिया ने पेश की फनरूफ फीचर वाली ईकोस्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

कीमत- नई एसयूवी ईकोस्पोर्ट की एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमत 10.40 लाख से 11.89 लाख रुपए हैं। पेट्रोल संस्करण की कीमत लाख रुपए है तो वहीं डीजल संस्करण की कीमत 10.99 लाख रुपए है।फोर्ड इंडिया ने पेश की फनरूफ फीचर वाली ईकोस्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

इंजन- ईकोस्पोर्ट एस के पेट्रोल संस्करण में 1 लीटर का इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिय गया है। यह इंजन 123 बीएचपी पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसका डीजल संस्करण भी बाजार में पेश किया है। डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है।

फोर्ड इंडिया ने पेश की फनरूफ फीचर वाली ईकोस्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो नए सनरूफ संस्करण में फॉगलैंप्स के साथ एचआईडी हैडलैंप्स दिए गए है। कार को नए स्टाइल में पेश किया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।फोर्ड इंडिया ने पेश की फनरूफ फीचर वाली ईकोस्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

Back to top button