नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लोगों ने जमकर लूटा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल ही में अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के बाद 99.3 फ़ीसदी करंसी वापस आ रही. लेकिन रिपोर्ट आने के अगले ही दिन वडोदरा के मालसर गांव में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट नर्मदा नदी में बहते हुए मिले. 

नदी में नोट बहने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि मालसर गांव में गुरुवार दोपहर स्थानीय लोग नर्मदा नदी में नहाने गए थे.

तभी उन्हें पांच सौ और एक हजार रुपये के दो नोट मिले. स्थानीय लोग तब और भी हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कई सारे पुराने नोट नदी में बह रहे हैं. 

यह देख लोगों में नदी से नोट निकालने के लिए होड़ मच गई. उन्हें पाने के चक्कर में लोग नदी में छलांग लगाने लगे. 

Back to top button