बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में कम हुई बढ़त-निफ्टी में गिरावट

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. बुधवार को निफ्टी ने जहां 4 अंकों की गिरावट के साथ 10943.30 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ खुला. इस बढ़त के साथ यह 36263.46 के स्तर पर बना रहा.बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में कम हुई बढ़त-निफ्टी में गिरावट

हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त कम हो गई है. फिलहाल (9.32AM) सेंसेक्स 10.18 अंकों की बढ़त के साथ 36,249.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह 5.10 अंक बढ़कर 10,942.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

रुपये की सपाट शुरुआत:

बुधवार को रुपये ने भी सपाट शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 68.82 के स्तर पर खुला है. रुपये में फिलहाल बढ़त आती नहीं दिख रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते रुपया 70 का स्तर भी छू सकता है.

Back to top button