MWC 2018 में Nokia ने लॉन्च किए पांच नए मोबाइल फोन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के प्री इवेंट में एचएमडी ग्लोबल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इस दौरान कंपनी Nokia 1 सहित कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है.

MWC 2018 में Nokia ने लॉन्च किए पांच नए मोबाइल फोनLIVE UPDATES – कृप्या पेज को रिफ्रेश करते रहें.

—  Android Go प्लेटफॉर्म पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा Nokia 1

— कंपनी ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप भी की है. इसके तहत Android One प्लेटफॉर्म वाला स्मार्टफोन Nokia 1 पेश किया गया है

— Nokia के पांच नए मोबाइल फोन लॉन्च किए गए हैं..

— इसकी भी बिक्री  अप्रैल सो होगी और इसमें 6GB रैम और 128 GB मेमोरी है इसकी कीमत 789 यूरो होगी.

— यह स्मार्टफोन स्लिम है और इसमें 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं

— इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है

–Nokia 8 Siroco में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है, यह IP68 रेटिंग वाला स्मार्टफोन है

— Nokia 8 Siroco – ये एक नया स्मर्टफोन है जिसे कंपनी ने अभी लॉन्च किया है..

— इसकी कीमत 399 यूरो होगी और यह अप्रैल के शुरुआत से मिलना शुरू होगा.

— Nokia के नए स्मार्टफोन्स में Zeiss ऑप्टिक्स दिया जाएगा. 

— इस स्मार्टफोन में भी बोथी फीचर मिलेगा जिससे दोनों कैमरे को एक साथ यूज किया जा सकता है

— Snapdragon 660 दिया गया है और इसमे  4GB रैम है..

— Nokia 7 Plus में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और इसमें Zeiss ऑप्टिक्स दिया गया है..

— Nokia 7 Plus लॉन्च किया जा रहा है..

— Nokia 6 की बिक्री अप्रैल की शुरुआत से होगी

— Nokia 6 में भी बोथी फीचर दिया गया है..

–Nokia 6 में Zeiss ऑप्टिक्स दिया गया है और एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर चलेगा

 

— Nokia 6 2018 लॉन्च कर दिया गया है..

— Nokia फोन Android One सेग्मेंट में भी आएंगे.

— Nokia 1 की कीमत लगभग 5500 रुपये होगी..

— Nokia 1 की बिक्री अप्रैल के शुरुआत से मिलेगा. इसकी कीमत 85 डॉलर होगी

— इस स्मार्टफोन में Android Go दिया गया है..

— Nokia 1 लॉन्च कर दिया गया है. यह नोकिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा

— लंबी बैटरी बैकअप वाला फीचर फोन होगा Nokia 8810

— Nokia 8810 लॉन्च

— एक नया फीचर फोन लॉन्च हो गया है

— वैल्यू के मामले में फीचर फोन सेग्मेंट में नोकिया ग्लोबल मार्केट लीडर है.

— जल्द ही लॉन्च होंगे नोकिया के नए स्मार्टफोन्स

— नोकिया के पिछले स्मार्टफोन्स के बारे में बातचीत की जा रही है.

— नोकिया के अधिकारी स्टेज पर पहुंच चुके हैं.

— एक साल में नोकिया ने 11 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन्स Nokia 1 और Nokia 7 Plus हो सकते हैं. साथ ही हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Nokia 6 (2018) का भी ग्लोबल डेब्यू किया जा सकता है.

नोकिया 1 की बात करें तो ये एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन का पहला बैच हो सकता है. इस स्मार्टफोन की जानकारियां काफी बार लीक हुईं हैं. इसमें HD (720×1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी हो सकती है.

दूसरी तरफ Nokia 7 Plus की बात करें तो इसमें 18:9 रेशियो के साथ 6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (12 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल), 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. रिपोर्ट्स ये भी है कि Nokia 7 Plus एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हो सकता है.

Back to top button