कमलनाथ पर बंदूक तान देने वाले कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज

 कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ पर बंदूक ताने देने वाले कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक एसआईटी मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई, जब कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे।

इस दौरान पास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को दबोच लिया, लेकिन घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था।  बता दें कि कमलनाथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी के प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे थे। कांस्टेबल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे एसपी ने वहीं सस्पेंड कर दिया था।

छिंदवाड़ा के एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि ‘एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी ने कांग्रेस सांसद पर बंदूक तानी। पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’ 

 
 
Back to top button