Fingerprint अनलॉक से लेकर 3D टच तक, WhtsApp में जुड़ेंगे ये 5 नए फीचर्स

दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhtsApp में जल्द ही 5 नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इन फीचर्स में फिंगरप्रिंट अनलॉक, 3D टच, स्टीकर इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स प्रमुख हैं। इन फीचर्स की अर्ली बीटा टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। ये फीचर्स एंड्रॉइड और आइओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। Facebook के स्वामित्व वाले Whatsapp ने पिछले साल भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इन फीचर्स में से वॉट्सऐप स्टीकर फीचर्स को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में

WhatsApp फिंगरप्रिटं लॉक फीचर
WhatsApp के इस नए फीचर के बाद यूजर्स अपने ऐप को फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर सकेंगे। ऐप में इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स अपने वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट से लॉक-अनलॉक कर सकेंगे। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए WhatsApp के 2.19.3 वर्जन में इस फीचर को जल्द जोड़ा जाएगा।
WhatsApp न्यू ऑडियो पीकर
इस नए फीचर के जुड़ जाने से एक बार में 30 ऑडियो फाइल एक साथ भेजा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स ऑडियो फाइल को अपने कॉन्टैक्ट को भेजने से पहले सुन सकेंगे। इसमें आप स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हुए फाइल को भी सुन सकेंगे।

Back to top button