FIFA 2018 वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट गोल, देखते रह गए थे मेसी: विडियो

नई दिल्ली.   फ्रांस के बेंजामिन पवार्ड ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपने शानदार गोल के बूते ‘2018 वर्ल्ड कप गोल ऑफ द टूर्नामेंट ’ पुरस्कार जीता.  22 साल के डिफेंडर ने लुकास हर्नांडिज के क्रास पर दायें पैर से 57 वें मिनट में दनदनाता गोल किया जिससे चैम्पियन बने फ्रांस ने अंतिम 16 के मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली थी और बाद में मुकाबले को 4-3 से जीता भी था.FIFA 2018 वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट गोल, देखते रह गए थे मेसी: विडियो

पवार्ड के  शानदार प्रयास ने उन्हें लोगों का वोट दिलाया जिससे वह टूर्नामेंट के 169 गोल में से सर्वश्रेष्ठ गोल का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे. इसके लिये उन्हें कोलंबिया के मिडफील्डर जुआन क्विंटेरो और क्रोएशिया के लुका मोदरिच के प्रयास से चुनौती मिली थी. बता दें कि 15 जुलाई को खेले फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को हराकर फ्रांस विश्व कप का चैम्पियन बना था.

देखें देखें:-

Back to top button