8.2 की तीव्रता से फिजी में महसूस किये गये भूकंप के तेज़ झटके

फिजी में आज सुबह भूकंप के बेहद तेज़ झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई है.

8.2 की तीव्रता से फिजी में महसूस किये गये भूकंप के तेज़ झटके

USGS ने बताया कि यहां सुनामी की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि भूकंप का केंद्र धरती में काफी गहराई पर था. इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आया. इसका केंद्र राजधानी सूवा से 361 किलोमीटर (224 मील) पूर्व में, 559 किलोमीटर की गहराई पर था. वहीं हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि वहां ‘सुनामी का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि भूकंप का केंद्र पृथ्वी में काफी गहराई पर था.’

Back to top button