जयपुर फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी सेमीनार में मंत्रियों के बीच हुई जमकर बहस

जयपुर । जयपुर में रविवार को संपन्न हुए फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी सेमीनार में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बीच जमकर बहस हुई । सेमीनार में चुनाव सुधार से जुड़े एक सत्र के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार के 16 बिल रोक रखे हैं । इस पर अर्जुन मेघवाल ने आपत्ति जताते हुए जैन से पूछा कि जो बिल लंबित हैं, उनकी जानकारी दे दीजिए ।

इस पर सत्येन्द्र जैन बिलों के नाम गिनाने लगे तो मेघवाल ने फिर कहा कि प्रधानमंत्री कोई बिल नहीं रोकते। आपकी दिल्ली के उपराज्यपाल से नहीं बनती है तो इसका हमारे पास कोई इलात नहीं है । सत्येन्द्र जैन और मेघवाल के बीच काफी देर तक बहस होती रही और सेमीनार के आयोजक बीच-बचाव का प्रयास करते रहे । सेमीनार में मेघवाल ने कहा कि भाजपा आम लोगों से जुड़ी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । मेघवाल ने कांग्रेस द्वारा दिए गए भाजपा मुक्त भारत नारे को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा भाजपा ने दिया था और अब कांग्रेस उसकी नकल कर रही है । भाजपा का नेतृत्व पार्टी और सरकार में पारदर्शिता रखता है । इस दौरान सत्येन्द्र जैन ने केन्द्र सरकार पर दिल्ली के विकास को अटकाने के आरोप लगाए ।

Back to top button