राजस्थान में कुछ ऐसे महिलाओं ने मनाया रूप-चौदस का पर्व…

जयपुर. मिठाइयों से लेकर शॉपिंग और दीपावली के भव्य स्वागत के लिए कई महीनों से लगी महिलाओं के लिए आज रूप-चौदस का दिन सजने-संवरने का है। लक्ष्मी पूजन से पहले खुद को पूर्ण रूप से सुंदर बनाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है। रूप-चौदस या रूप-चतुर्दशी के नाम से मशहूर इस दिन उबटन का विशेष महत्व है। इसे देखते हुए खासतौर पर ब्यूटीपार्लर ने तैयारी की है।
राजस्थान में कुछ ऐसे महिलाओं ने मनाया रूप-चौदस का पर्व...

सिर्फ श्रृंगार से खूबसूरती निखारने का दिन नहीं…

– दीपावली से एक दिन पहले रूप चौदस पर उबटन करने की परम्परा है। त्योहार के लिए महिलाएं चंदन, हल्दी, तिल्ली डली उबटन से रूप निखारती हैं। कुछ लोग महक के लिए ज़रा सा इत्र भी डालते हैं।

– इस दिन के लिए ब्यूटीपार्लर पर महिलाओं ने स्किन ग्लो के लिए फ्रूट फेशियल, चॉकलेट फेशियल सहित फुल बॉली पॉलिशिंग की एडवांस बुकिंग कराई है।

इसे भी देखें:- सावधान! फेसबुक पर दीवाली शॉपिंग की फोटो डालने से पहले जरुर पढ़ ले ये खबर

– रूप चौदस का दिन सिर्फ श्रृंगार से खूबसूरती निखारने का दिन नहीं, बल्कि भीतरी सौंदर्य को भी निखारने का दिन है। इस सौंदर्य के मायने काफी अलग हैं क्योंकि इसमें दूसरों के बारे में सोचना, उनकी खुशियों में अपनी खुशियों को तलाशना और समाज को लौटाने का संकल्प करना जरूरी है।
 
Back to top button