अटल जी के घर के बाहर तेजी से बढ़ाई गयी सुरक्षा व्‍यवस्‍था

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है. उन्‍हें एम्‍स में वेंटीलेटर पर रखा गया है. वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री के आवास के बाहर तेजी से सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाई जा रही है. कृष्‍ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास के बाहर दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई है. वहीं बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

आवास के बाहर दिल्‍ली पुलिस के डीसीपी भी मौजूद हैं. बता दें कि हाल ही में एम्‍स की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेटिन में अटल जी की तबियत को नाजुक बताया गया है. वाजपेयी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी है. 

वाजपेयी 11 जून को किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे. एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, ‘दुर्भाग्यवश पिछले 24 घंटों में उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’

Back to top button