कालेज का ताला खुलवाने को दो गुट आए आमने-सामने

काशीपुर, उधमसिंह नगर: सीट बढ़ाने को राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के दो गुट आमने-सामने हो गए। महाविद्यालय में तालाबंदी कर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया तो अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर ताला खुलवाने का प्रयास किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में नोंकझोक होने लगी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर मामला शांत करा दिया। स्नातक व परास्नातक में प्रवेश के लिए सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता 13 अगस्त से महाविद्यालय में तालाबन्दी कर बेमियादी आंदोलन कर रहे हैं।कालेज का ताला खुलवाने को दो गुट आए आमने-सामने

गुरुवार को कार्यकर्ता मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंचकर यह कहकर ताला खुलवाने का प्रयास किया कि 40 फीसद सीटें बढ़ गयी हैं। जल्द शासन से लिखित आदेश आ जाएगा। इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक लिखित आदेश नहीं आ जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। तालाबन्दी के समर्थन में छात्र संघ के अध्यक्ष गुरुप्रेम सिंह भी आ गए। इसे लेकर दोनों गुटों में नोंकझोक होने लगी। मामला बढ़ता देख प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मृत्युंजय सिन्हा ने पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

Back to top button