फेसबुक यूजर्स के लिए बुरीखबर: अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से बग हटाएगा Facebook

पिछले दो हफ्तों से फेसबुक यूजर्स को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी फीचर के लिए साइन अप करने पर SMS नोटिफिकेशन मिल रहे हैं. फेसबुक के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन दूसरे सिक्योरिटी लेयर के तौर पर काम करता है. दिलचस्प बात ये है कि मिलने वाला SMS किसी सिक्योरिटी फीचर से संबंधित नहीं है.फेसबुक यूजर्स के लिए बुरीखबर: अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से बग हटाएगा Facebook

कंपनी ने स्वीकार किया है कि ये बग है और वादा किया है कि इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. जिन लोगों ने इस नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया दी, उन्हें फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करने के लिए कहा गया, ताकि सभी लोग उसे देख सकें.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एलेक्स स्टामोस ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमारा इरादा इन फोन नंबरों पर गैर-सुरक्षा संबंधी SMS नोटिफिकेशन्स भेजने का नहीं था, और इन संदेशों से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए मुझे खेद है.’

लोगों ने फेसबुक से पूछा कि इन नोटिफिकेशन पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस अपडेट के रूप में क्यों दिख रही है.

स्टामोस ने कहा, ‘सालों तक, स्मार्टफोन की सर्वव्यापकता से पहले, हमने मैसेज के माध्यम से फेसबुक पर पोस्ट साझा करने का सपोर्ट शुरू किया था, लेकिन यह फीचर इन दिनों काफी कम उपयोगी है. इसका नतीजा है कि हम जल्द ही इस सिस्टम को बंद करने जा रहे हैं.’

फेसबुक अधिकारी ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि जिन लोगों ने दो तरीकों के ऑथेंटिकेशन के लिए साइन अप किया है, उन्हें तब तक हमसे गैर-सुरक्षा संबंधी नोटिफिकेशंस प्राप्त न हो, जब तक कि उन्होंने इसके लिए विशेष रूप से हमसे उल्लेख किया हो.’

उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर इसे दोहराना चाहूंगा कि यह जानबूझकर नहीं था. यह एक बग था.’

Back to top button